Success Stories - NSTI Jodhpur
I Naveen Jangid who has been a regular student of NSTI Jodhpur has cleared the Basic Computer Instructor exam. I want to thank my family and teachers who have guided me throughout this whole journey.
I was studying on the campus of NSTI when I appeared in this exam where I got support not only from family and friends but also from the faculties of NSTI. The environment of this campus has helped me in achieving this goal. The curriculum of the CSA course provided me with in-depth knowledge of the subjects which were also part of the syllabus of the exam. Thank you everyone for aiding me.
Naveen Jangid, CSA Alumni 2022
NSTI Jodhpur
मैने राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, राजसमन्द मे अतिथि अनुदेशक के रूप में कार्य ग्रहण किया है॥इसका श्रेय मै मेरे अन्धेरे जीवन में प्रकाश भरने वाले संस्थान NSTI, जोधपुर को देता हूँ।
मैने NSTI जोधपुर से सत्र 2021-2022 मे एकवर्षीय MMV TRADE में CITS का प्रशिक्षण प्राप्त किया है इस संस्थान के प्राचार्य श्री सुभाष चन्द्र, श्री बीर सिहं धामी, अनुदेशक श्री ठाकुर पाल पाराशर, श्री J.B.S राजू, श्री पल्लब दता सहित सभी अनुदेशक महोदय ने मेरे जीवन रूपी खाली सवेरे को Professional knowledge & Professional skill से भर कर आज मुझे इस मुकाम तक पहुंचाया, इसका सारा श्रेय मैं NSTI संस्थान जोधपुर को देता हु॥
मैं एक बार पुन: इस सस्थान को धन्यवाद ज्ञापित करता हूँ।
स्वाधीन शर्मा
NSTI, Jodhpur
मै हिमांशु जोशी पिता सुभाष चंद्र जोशी बांसवाड़ा राजस्थान व्यवसाय मैकेनिक मोटर व्हीकल सन 2004 मै औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बांसवाड़ा से आईटीआई पूर्ण करने के पश्चात 2004 से 2018 तक 14 वर्ष प्राइवेट सेक्टर मै कार्य करते हुए अपनी आजीविका चला रहा था जिसमे मै इंजीनियर पद तक पहुंचा परंतु 2019 से कोरोना काल आने के बाद पूरे देश मै नोकरी और उद्योग मै मंदी का दौर चला जिसमे मेरी भी नोकरी छूट गई लेकिन उसके बाद मैने NSTI जोधपुर से मैकेनिक मोटर व्हीकल व्यवसाय मै CITS का प्रशिक्षण प्राप्त किया और आज GOVT आईटीआई बांसवाड़ा मै इंस्ट्रक्टर पद पर कार्य कर रहा हु और अपनी सिक्योर लाइफ जी रहा हु वास्तव मै NSTI के द्वारा सीआईटीएस पूर्ण करने के बाद एक 10th paas आईटीआई किया हुआ बच्चा भी शिक्षक बन सकता है मेरा ये सपना NSTI जोधपुर ने पूरा किया मै पूरे स्टाफ गुरुजनों और DGT KA आभार चाहता हु जो हम जैसे बच्चो को भी शिक्षक के रूप मै कार्य कर सके ऐसा सिस्टम दिया |
हिमांशु जोशी
NSTI, Jodhpur
मैंने सत्र 2021-22 में एनएसटीआई जोधपुर से सी आई टी एस का प्रशिक्षण पूर्ण किया एवं सी आई टी एस की परीक्षा 87.66% अंकों के साथ उत्तीर्ण की।
प्रशिक्षण के दौरान हमने अच्छे अनुभवी ट्रेनिंग ऑफिसर द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया और अच्छे अंकों के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की। एनएसटीआई जोधपुर से हमने जो प्रशिक्षण प्राप्त किया उसी के आधार पर आज मैं औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बांसवाड़ा राजस्थान में अतिथि अनुदेशक के पद पर कार्य कर रहा हूं।
नाम - रितेश सिंह ठगुन्ना
स्थान - बांसवाड़ा राजस्थान
व्यवसाय - मैकेनिक मोटर व्हीकल
एनएसटीआई - जोधपुर राजस्थान
CITS SESSION -2021-22
रोल नंबर-CI220800547
अंकों का प्रतिशत-87.66%